आज का पंचांग: आज दिनांक 12 सितंबर 2022 मंगलवार शुभसंवत् 2080
*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम्।।*
????????????????????
*अच्युतं केशवं रामनारायणं कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरिम्।*
*श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभं जानकीनायकं रामचंद्रं भजे॥*
????????????????????
*ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रु सहांरणाय सर्वरोग विनाशनाय सर्व जन वशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।*
*ॐ नमो भगवते आन्जनेयाये महा बलाये स्वाहा।।*
????????????????????
*नाना पुष्प समाकीर्णम् नाना सौरभसंयुतं।*
*पुष्पांञ्जलिम् च विश्वेशि गृहण भक्त वत्सले।।*
????????????????

*आज का पंचांग:-*
*आज दिनांक:- 12 सितंबर 2022 मंगलवार*
शुभसंवत् :- 2080
शाके:-1945 याम्ययन उत्तर गोल:
ऋतु:- वर्षा
माह:- भाद्रपद
पक्ष:- कृष्ण
तिथि:- *त्रयोदशी रात्रि 2:21 तक उपरांत चतुर्दशी*
नक्षत्र :- अश्लेषा रात्रि 12:18 तक उपरांत मघा,
योग:- शिव रात्रि 3:33 तक उपरांत सिद्ध,
कारण:- गर,
सूर्योदय :-प्रातः 05:52
सूर्यास्त : संध्या 06:08,
सूर्य :- *पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे सिंह राशौ च रवि*
चंद्रमा :- *रात्रौ 12:18 यावत कर्क राशौ उपरांत सिंह राशौ च चन्द्रः*
*आज का राहूकाल*
दोपहर:-03:00 बजे से -04:30 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:-*
पूर्वाह्न 11:32 से मध्याह्न 12:20 तक।
का कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त सभी कार्यों के लिए शुभ होता है। वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए।
*दिशाशूलः-*
आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो गुड़ खाएं एवं मिट्टी का चंदन लगा कर प्रस्थान करें।
*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज भौम प्रदोष व्रत में श्री गणेश, शिव और वेद उपासना, इनके स्तोत्र पाठ एवं पूजन अभिषेक आज का भौम स्नान दान ऋण मुक्ति हेतु श्रेयस्कर होगा। आज लक्ष्मी जी के प्रसन्नता के लिए उनका पूजन करना, घी का दीपक जलाकर श्री सूक्त एवं कनकधारा का पाठ करना ऋण मुक्ति एवं धन लक्ष्मी प्राप्ति के लिए लाभकारी रहेगा।*
*साथ ही आज का मंगलवार व्रत एवं श्री हनुमान जी का पाठ पूजन भी सबके लिए कल्याण प्रद होगा।*



*????दैनिक राशिफल????*
*????????देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*आराकाशा विवाहोक्तम् यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।*????????
*आज का दैनिक राशि फल????*
????मेष
मेष राशि के जातकों का आज काम करने का मन नहीं करेगा, आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार पारिवारिक दबाव में आकर बेमन से कार्य को पूरा करेंगे। मन में बहुत अधिक नकारात्मक विचार चलते रहेंगे। व्यावसायिक गतिविधियों में परिवर्तन करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आर्थिक लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। खर्च को नियंत्रण में रखने के प्रयास सार्थक रहेंगे।
????वृष
वृष राशि के जातकों की किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आज मुलाकात होने की संभावना है। उनसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श संभव है। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार
मां समान व्यक्ति प्रेरणा स्रोत बनेगा और आपको करियर में भी लाभ करवा सकता है। घर और व्यवसाय में संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे। रुका हुआ पेमेंट मिलने से मन में खुशी रहेगी।
????मिथुन
मिथुन राशि के जातक भविष्य की योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार
बीमा क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को विशेष लाभ होगा। फाइनेंशियल रिसर्च से नए इन्वेस्टमेंट के तरीके आपके सामने नजर आएंगे और आपको लाभ होगा। नकारात्मक विचारों से बचने का प्रयास करें। धन के मामले में खर्च की अधिकता रहेगी।
????कर्क
कर्क राशि के जातक कामकाज के दबाव में रहेंगे। एक के बाद एक काम सामने आते जाएंगे और आपको फुर्सत नहीं मिलने वाली है। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार थकान के बावजूद भी आप जिम्मेदारियों को सही ढंग से पूरा करने का प्रयास करेंगे। आत्मकेंद्रित होने की प्रवृत्ति रिश्तों को खराब कर सकती है। व्यवसायिक दृष्टिकोण से लचीलापन रखना फायदेमंद रहेगा। कमाई के नियमित साधन और आय के स्रोत बने रहेंगे।
????सिंह
सिंह राशि जातक बहुत समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए आज अतिरिक्त समय निकालकर उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार
किसी भी तरह बुरी आदत में पड़ने से बचें। यह आपकी मानहानि भी करा सकता है। किसी से व्यर्थ उलझने से कोर्ट-कचहरी के मामले सामने आ सकते हैं, इसलिए शांत रहें। आर्थिक लिहाज दिन सामान्य रहेगा और लाभ देगा।
????कन्या
कन्या राशि के जातकों के कामकाज धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार कामकाज मर्जी के मुताबिक ना होने से निराशा हो सकती है। कर्मचारियों पर ध्यान बनाए रखें। उनके द्वारा गलती की संभावना है जो आगे आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। निवेश संबंधी योजनाओं में धन लगाते समय उचित जानकारी एकत्रित करने का प्रयास करें और उसके बाद ही कहीं पैसा फंसाएं।
⚖️तुला
तुला राशि के जातकों को कामकाज की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत रहेगी। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार लापरवाही से काम करने का खामियाजा आपको बॉस की डांट के रूप में भुगतना पड़ सकता है। आलस्य से बचें। नकारात्मकता को दूर करने के लिए मोटिवेशनल व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक रहेगी। धन संबंधित मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा।
????वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातक अपनी योजनाओं को अच्छी तरह क्रियान्वित करने में कामयाब रहेंगे। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार जिससे आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। यात्रा की संभावना बन रही है और उस यात्रा में आपको लाभ होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मेल मुलाकात कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाली होगी। वित्तीय मामलों में दिन अच्छा रहेगा। निवेश लाभदायक बनेगा।
????धनु
धनु राशि के जातकों को अनुभवी लोगों से उचित सलाह मशवरा करना फायदेमंद रहेगा,आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार
वे आपको आर्थिक मामलों में सफलता देंगे। क्रोध और जल्दबाजी से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। आर्थिक मामलों में विशेष फोकस की जरूरत होगी, खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। सोचसमझकर धन खर्च करें। छोटे-छोटे खर्चे भी मिलकर एक बड़ा अमाउंट बना लेते हैं। बेहतर होगा कि आप बचत की ओर ध्यान दें।
????मकर
मकर राशि के जातकों में गुस्सा वा चिड़चिड़ाहट के भाव रहेंगे, जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार
अपनी योजनाओं पर कड़ाई से अमल करें, तभी समय पर कार्य पूरे कर पाएंगे। आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलने की संभावना है अपने कौशल को निखारने का प्रयास करें। धन संबंधित मामले में दिन अच्छा रहेगा।
????कुंभ
कुंभ राशि के जातक पठन-पाठन की तरफ अग्रसर रहेंगे। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार कामकाज में नए तरीके आने से उनके अनुसार ढलने में वक्त लगेगा। प्रकृति का सानिध्य मन को शांत रखने में मददगार साबित होगा। काम को पूरा करने का दबाव बना रहेगा। आर्थिक लिहाज से समय खर्चे वाला है, लेकिन इन खर्चों में आपको आनंद प्राप्त होगा।
????मीन
मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल समय है। आराकाशा के अध्ययन ग्रंथों के अनुसार सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे। योजनाओं के अनुरूप धीमी गति से परंतु क्वालिटी वर्क होने से मन प्रसन्न रहेगा। भावुकता में कोई भी वायदा करना बाद में मुश्किल में डाल सकता है। दूसरों पर निर्भर रहने की वजह स्वयं कार्य को पूरा करने का प्रयास करें। कमाई के लिए दिन अच्छा है, लाभ होगा।
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर आराकाशा की विशेष प्रार्थना से अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*
*आप सबके सभी मनोकामना पूर्णता और सर्व साफल्यता लिए महादेव से आराकाशा की विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामना…*
????आपका दिन मंगलमय हो????
*आलेख:—*
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*
*!!ज्योतिषाचार्य!! आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष कार्यालय????*
*राजिस्टार कालोनी*
*पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना से पश्चिम*
*बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*पदेन:-*
*हिंदी – संस्कृत सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया, बेतिया बिहार*
*व्हाट्सअप एवं चल दूरभाष:- 9934428775*
*9431093636

*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष कार्यालय????*
*राजिस्टार कालोनी*
*पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना से पश्चिम*
*बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*पदेन:-*
*हिंदी – संस्कृत सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया, बेतिया बिहार*
*व्हाट्सअप एवं चल दूरभाष:- 9934428775*
*9431093636*
*????(अहर्निशं सेवा महे)????*
*व्हाट्सएप से हर समय आपके सेवा में:-*
*जबकि:- वार्तालाप का संपर्क समय:- प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक।*
*!!भवेत् सर्वेषां सर्वदा शुभ मंगलम्!!*
