Mon. Sep 25th, 2023

एमाले उपाध्यक्ष तथा पूर्व सभामुख सुवास नेम्वाङ नहीं रहे

स्व. सुवास नेम्वाङ

काठमांडू, १२ सितम्बर । नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष तथा पूर्व सभामुख सुवास नेम्वाङ का निधन हो गया है । रात १ बजे उनको अचानक हृदयघात हुआ था । उपचार के लिए त्रिवि शिक्षण अस्पताल महारागंज ले गया था । लेकिन अस्पताल पहुँचाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
नेम्वाङ को हृदयघात संबंधी समाचार सुनते ही नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड त्रिवी पहुँच गए थे । नेम्वाङ वि.सं. २०२९ साल से कम्युनिष्ट राजनीति से जुडे हुए थे । ०३३ साल में राजद्रोह के आरोप में उनको जेल जीवन भुगतना पड़ा । वि.सं. २०४८ और ०५२ साल में कानून, न्याय तथा संसदीय व्यवस्था मन्त्री रहे नेम्वाङ वि.सं. २०६२–०६३ साल की जनआन्दोलन के बाद पुनस्र्थापित संसद् में सभामुख बन गए थे ।
राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कहा है कि नेम्वाङ की अचानक मृत्यु से वह स्तब्ध और मर्महात हो गए हैं । नेम्वाङ के प्रति श्रद्धांजली व्यक्त करते के लिए कल बुधबार तक उनकी पार्थिव शरीर को एमाले पार्टी कार्यालय में रखा जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: