शौचालय में बेहोश अवस्था में मिले थे सुवास नेम्वाङ

काठमांडू, २६ भादव –
संविधान सभा के अध्यक्ष एवम् नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष सुवास नेम्वाङ घर के भीतर के ही शौचालय में बेहोश अवस्था में मिले थे । उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने त्रिवि शिक्षण अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था ।
सुवास नेम्वाङ बालुवाटार स्थित निवास में रह रहे थे । परिवार के सदस्यों के अनुसार रात १ बजे नेम्वाङ शौचालय में बेहोशी के अवस्था में मिले । उन्हें बालुवाटार स्थित निवास से त्रिवि शिक्षण अस्पताल महाराजगञ्ज में लाते लाते रात के १ः५० बज का समय हो रहा था । त्रिवि शिक्षण अस्पताल के कागजपत्र में भी नेम्वाङ को लाई १ः५० बजे अस्पताल लाने का उल्लेख किया गया है ।
अस्पताल में पहुँचते ही उन्हें डॉक्टरों ने चेक किया लेकिन उनकी नाडी, धड़कन तथा श्वास प्रश्वास कुछ भी काम नहीं कर रहा था । उसके बाद उन्हें मृत घोषित किया गया ।
नेम्वाङ के निधन की खबर जैसे ही प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ ही शीर्ष नेताओ को लगी वो सभी तत्काल ही अस्पताल पहुँचे । नेम्वाङ के पार्थिव शरीर को श्रद्धाञ्जली के लिए पार्टी केन्द्रीय कार्यालय च्यासल में रखा जा रहा है ।