Mon. Sep 25th, 2023

लीबिया में आई बाढ़ से ५३०० से ज्यादा लोगों की हुई मृत्यु



काठमांडू, २७ भादव – लीबिया में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। अकेले डेरना शहर में ५३०० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है । शहर का एक चौथाई हिस्सा पूरी तरह से बरबाद हो गया है । रेड क्रास ने कहा कि करीब १० हजार लोग लापता हैं । बाढ़ का पानी रविवार को बांध को तोड़ कर शहर में दाखिल हुआ और एक पूरे इलाके को अपने साथ बहा ले गया ।
लीबिया में विनाशकारी तूफान डेनियल के बाद आई बाढ़ ने डेरना शहर में भीषण तबाही मचाई है । गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू–लामोशा के मुताबिक, डेरना में मरने वालों की संख्या ५३०० से अधिक हो गई है । पहले एंबुलेंस प्राधिकरण ने मरने वालों की संख्या २३०० बताई थी ।
डेरना में अब तक १५०० शवों को बरामद किया जा चुका है । हालांकि इस बात की पूरी आशंका है कि मरने वालों की संख्या इससे बहुत ज्यादा होगी । अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रास और रेड क्रिंसेट सोसायटी के अनुसार, बाढ़ के कारण करीब १० हजार लोग लापता हैं ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: