सुवास नेम्वाङ के निधन के शोक में गुरुवार को सार्वजनिक छुट्टी

काठमांडू, २७ भादव – नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष तथा संविधानसभा अध्यक्ष सुवासचन्द्र नेम्वाङ के निधन के शोक में सरकार ने कल (गुरुवार) को सार्वजनिक छुट्टी देने का निर्णय किया है । मंगलवार को गृह मन्त्रालय ने एक सूचना प्रकाशित कर गुरुवार छुट्टी देने की जानकारी दी है ।
Loading...