विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ मोती जयन्ती मनाई जाएगी

काठमांडू, २८ भादव – नेपाल में पत्रकारिता की शुरुआत करो वाले व्यक्तित्व एवं राष्ट्रीय विभूति युवाकवि मोतीराम भट्ट की १५८ वें जन्मजयन्ती के अवसर आज नेपाल राज्यभर में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है । विसं १९२३ भाद्र कृष्ण कुशे औँसी के दिन जन्मे तथा विसं १९५३ साल भाद्र कृष्ण कुशे औँसी के ही दिन ३० वर्ष के उम्र में ही उनका निधन हो गया था । मोतीराम भट्ट ने नेपाली साहित्य के श्रीवृद्धि के लिए गहन योगदान दिया था । नेपाली साहित्य में युवाकवि मोतीराम भट्ट ने आदिकवि भानुभक्त की जीवनी को पहली बार प्रकाशन में लाने के साथ ही नेपाल में छापाखाना के द्वारा पत्रकारिता की शुरुआत भी हुई । इस अवसर पर आज नेपाली शिक्षा परिषद् आदि के साथ विभिन्न संस्था कार्यक्रम आयोजन कर रही है ।