प्रधानमंत्री को ज्ञापन–पत्र
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल स्वयंसेवी रक्तदाता एवं रक्तदान कार्यक्रम आयोजक संघ संस्थाएँ की राष्ट्रीय छाता संगठन नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य के नेतृत्व में,देश के भित्तर सञ्चालित रक्त व्यवस्थापन की क्षेत्र में करनेवाली सुधार के पक्ष और अभी तक सम्बोधन नही हो पाया उसी समपन्ध में ज्ञापन–पत्र सम्माननीय प्रधानमन्त्री एवं नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड को स्वयंसेवी रक्तदाता और रक्तदान कार्यक्रम आयोजक संघरसंस्थाएँ की ओर से दिया गया ज्ञापन–पत्र कार्यान्वयन के लिये आश्वस्त होन की काम हुआ है ।
साथ वह ज्ञापन–पत्र देने की क्रम में समूह में क्रमशः नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के महासचिव कृष्णचौहान क्षेत्री, केन्द्रीय सदस्य द्वय प्रवाशकुमार शाक्य, सुशील घर्र्ती, ललितपुर जिला शाखा के अध्यक्ष नवीन महर्जन और स्टार १८ स्टार टीम के राष्ट्रीय संयोजक प्ररभस जः आचाजु रहें थे ।