एक ही परिवार के तीन सहित चार की हत्या
काठमांडू, ३० भादव – काठमांडू के तीनकुने में एक ही परिवार के तीन सहित चार लोगों की हत्या हुई है । गैह्रीगाँव के दिव्य समिल में किसी धार वाले हथियार से प्रहार हुए अवस्था में चार लोगों का शव मिला है ।
प्रहरी के अनुसार दोलखा के ५५ वर्षीय कुमार भुजेल, उनकी श्रीमती शुभद्र वाइवा और कुमार की माँ ७० वर्षीया सुमित्रा भुजेल और मोरंङ के १९ वर्षीय नवीन राई की हत्या हुई है । प्रहरी के अनुसार ये सभी समिल में कार्यरत थे । इन सभी के शरीर को देखने से पता चलता है कि किसी धार वाले हथियार से प्रहार किया गया है ।
प्रहरी ने इस घटना में संलग्न रहने की आशंका में २८ वर्षीय दीपेन्द्र राई को गिरफ्तार कर लिया है । उपत्यका प्रहरी कार्यालय रानीपोखरी के प्रमुख एआईजी दीपक थापा के अनुसार, राई के कपड़ा और जुत्ता में खून लगा हुआ था तथा उसने शराब पी रखी थी ।
आज शनिवार की सुबह ४ बजे चारों शवों को देखा गया था ।