नेसपा अध्यक्ष बाबुराम भट्टराई आज भारत जाएंगे

काठमांडू, ३० भादव – नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ.बाबुराम भट्टराई एक सप्ताह के लिए भ्रमण के क्रम में आज भारत जाने वाले हैं । नेपाल समाजवादी पार्टी प्रवास कमिटी के निमन्त्रण पर भट्टराई भारत जान वाले हैं ।
भ्रमण के क्रम में वो नेपाली समुदाय के साथ चर्चा और सँग अन्तरक्रिया करेंगे, साथ ही नेपाल–भारत सम्बन्ध में जानकार बुद्धिजीवी, नागरिक समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे । यह जानकारी उनके सचिवालय ने दी है । उनका कार्यक्रम गोवा, कर्नाटक, नई दिल्ली तथा चण्डीगढ़ में केन्द्रीत होगा । वो असोज ५ गते स्वदेश वापस आएंगे ।