पशुपति मन्दिर के आस पास मांस, मदिरा निषेध

काठमांडू, ३१ भादव – जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने पशुपति मन्दिर के आस पास मांस और मदिरा को निषेध कर दिया है । असोज १ गते तीज के अवसर में पशुपति क्षेत्र के भीतर पवित्रता कायम करने के उद्देश्य से मांस, मदिरा तथा अन्य नशालु पदार्थ को निषेध किया है ।
जिल्ला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने पूर्व में गौशाला मित्र पार्क सड़क से पूर्व, पश्चिम में पशुपति क्षेत्र के पूर्व सीमा से लेकर पश्चिम, उत्तर में गौशाला तीलगंगा चक्रपथ से लेकर उत्तर और दक्षिण में मित्रपार्क, उमाकुण्ड गौरीघाट होते हुए बागमती से लेकर दक्षिण तक की सीमा तया की है । इस क्षेत्र में मांस, मदिरा तथा नशालु पदार्थो का उत्पादन, खरीदना बेचना, भण्डारण और सेवन करना आज भादव ३१ गते से ही निषेध कर दिया गया है । ये जानकारी जिल्ला प्रशासन कार्यालय काठमांडू ने दी है ।