जनक आटो में आगलगी से 5करोड़ से अधिक की क्षति
जनकपुरधाम /मिश्रीलाल मधुकर शनिवार की रात करीब दो बजे जनकपुरधाम 4विश्वकर्मा चौक के पास जनक आटो में भीषण आग लगी हुई है।इस आगलगी में 5करोड़ से अधिक की क्षति होने का अनुमान जनक आटो के प्रोपराइटर श्याम साह ने जानकारी दी है। आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान है। मौके परचार अग्निशामक यंत्र तथा सुरक्षाकर्मी पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। जनक आटो मेक ट्रेड मार्का से तीन पहिया वाहन(टैम्पू)का निर्माण करती है। आग जनक आटो के उपरी मंजिल पर लगी। आग लगने से सभी स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गयी है।