टांग खींचने से बेहतर है कि सभी एकजुट होकर आगे –विमलेन्द्र निधि
काठमांडू, ३१ भादव – प्रतिनिधि सभा सदस्य एवं नेपाली कांग्रेस के पूर्वउपसभापति विमलेन्द्र निधि ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस और नेकपा (एमाले) मिलकर सरकार बनाने की खबर केवल हल्ला है । जनकपुरधाम में आज हुए पत्रकार सम्मेलन में नेता निधि ने कहा कि गठबन्धन की सरकार पाँच वर्ष तक जरुर चलेगी । इसमें कोई शंका नहीं है । “गठबन्धन की सरकार पाँच वर्ष चलेगी । इसमें कोई शक नहीं रखें ” उन्होंने कहा कि – “पूर्वसहमति के अनुसार ही सरकार के नेतृत्व में परिवर्तन हो सकता है ।”
उनका कहना था कि वर्तमान गठबन्धन में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है । उन्होंने राजनीतिक स्थायित्व के लिए भी अभी की सरकार को पाँच वर्ष चलने देना चाहिए, पर जोड़ दिया । राजनीतिक प्रक्रिया में दलों का जुड़ना, टूटना,अलग होना, मोर्चा बनाना आदि बातें सामान्य है । इन्हें ज्यादा तुल नहीं देना चाहिए । उन्होंने इस बात पर ज्यादा जोड़ दिया कि –विकास निर्माण के कार्य में टांग खींचने से बेहतर है कि सभी एकजुट होकर आगे बढ़े ।