Mon. Oct 2nd, 2023

आज हरितालिका तीज, भगवान महादेव के मन्दिरों में महिलाओं का भीड

फाईल तस्वीर

काठमांडू, १८ सितम्बर । नेपाली हिन्दू महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व हरितालिका तीज आज वैदिक सनातन परम्परा अनुसार भगवान महादेव का पूजा आराधना कर मनाया जा रहा है । हर साल भाद्र शुक्ल तृतीया के दिन यह पर्व मनाया जाता है । इस पर्व में विशेषतः देवाधिदेव महादेव के नाम में निराहर व्रत करने का धार्मिक परम्परा है ।
पौराणिक था अनुसार सत्ययुग में हिमालय पर्वत की पुत्री पार्वती ने महादेव पति को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए व्रत किया था । पिता हमालय पर्वत पुत्री पार्वती का विवाह भगवान विष्णु से कराना चाहते थे और उसी के अनुसार तैयारी कर रहे थे । इसकी जानकारी पर्वती के संगियो ने उनको दी और उनको हरण कर गुप्त जगह में ले गया, जहां पर्वती निराहार व्रत करने लगी । यही व्रत के प्रभाव अनुसार उनको महादेव पति के रुप में मिल गया ।
इसी दिनको स्मरण करते हुए अविवाहित महिला सुयोग्य पति की कामना करने हुए और विवाहित महिला पति की दुर्घायू और सु–स्वास्थ्य का कामना करते हुए तीज मनाते हैं । आज काठमांडू स्थिति पशुपति मन्दिर में महिलाओं का अधिक भीड है । इसके अलवा अन्य महादेव मन्दिर में भी महिलाओं का भीड है, जहां पूजापाठ और नाचगान हो रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: