आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
काठमांडू, १८ सितम्बर । आज ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस –२०८०’ मनाया जा रहा है । शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय संघ, प्रदेश और स्थानीय सरकार सभी को विज्ञान दिवस मनाने के लिए निर्देशन दिया है । आज प्रविधिजन्य क्षेत्र में काम करनेवाले ‘विश्वकर्मा पूजा’ मनाते हैं, जो विज्ञान प्रविधि से जुड़ा हुआ है । इसी दिन सरकार की ओर से विज्ञान दिवस दिवस मनाया जाता है । इस साल के लिए विज्ञान दिवस का नारा है– ‘विज्ञान, साक्षरता और उद्यमशीलताः सबल अर्थतन्त्र का आधारशीला ।’