प्रधानमन्त्री प्रचण्ड और संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बीच भेटवार्ता
काठमांडू, १८ सितम्बर । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ और संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ के मुख्यालय में भेटवार्ता हुई है । संयुक्त राष्ट्रसंघ की ७८वें महासभा में सहभागी होने के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड कल शनिबार अमेरिका गए थे । इसी भ्रमण के दौरान महासचिव गुटेरेस के साथ उनकी भेटवार्ता हुई है ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड की सचिवालय से प्राप्त सूचना अनुसार भेटवार्ता के दौरान नेपाल की शान्ति प्रक्रिया संबंधी बाँकी काम, जलवायु परिवर्तन, एलडिसी, विकास, आपसी सहकार्य और साझेदारी जैसे विषय को लेकर विचार–विमर्श हुई है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आश्वीन ४ गते महासभा को सम्बोधन करेंगे । उसके बाद प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आश्वीन ५ गते न्यूयोर्क से ही चीन भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे ।