सर्लाही में तालाब में डूब कर ४ वर्षीय बालक की मौत

सर्लाही, १८ सितम्बर । सर्लाही जिला कौडेना गांवपालिका–३ में तालव में डूब कर एक ४ वर्षीय बालक की मौत हो गई है । जिला पुलिस कार्यालय सर्लाही के अनुसार कौडेना बासी चन्दन पासवाल के ४ वर्षीय पुत्र रितिक खेलते–खेलते आइतबार पोखर में डूब गया था, पोखर से निकाल कर शुरु में रितिक को गांव के ही स्वास्थ्य चौकी में ले गया । लेकिन स्वास्थ्य चौकी ने प्रादेशिक अस्पताल जनकपुर ले जाने के लिए सिफारिश किया । प्रादेशिक अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही रितिक ने दम तोड दिया था और अस्पताल पहुँचाते ही चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित किया ।