प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने किया राष्ट्र संघीय सभा को सम्बोधन

काठमांडू, २ असोज प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासभा को सम्बोधन किया है । अमेरिका के न्यूयोर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के सभा हॉल में जारी एसडीजी समिट– २०२३ में शामिल हुए प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने बीति रात सम्बोधन किया । अतिकम विकसित देशों के अध्यक्ष के समूह से प्रधानमन्त्री प्रचण्ड का यह सम्बोधन हुआ है ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने सम्बोधन के क्रम में कहा कि दीर्घकालीन विकास के लक्ष्यों को हासिल करने और अतिमक विकसीत देशों के उत्थान के लिए विकसित देशों ने जो प्रतिवद्धता जताई है उसके अनुसार साथ और सहयोग होनी चाहिए ।
इसके साथ ही प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कोविड १९ महामारी, जलवायु परिवर्तन तथा भूराजनीतिक तनाव जैसे विश्वव्यापी सङ्कटों की चर्चा करते हुए कहा कि ये सभी अतिकम विकसित देशों के प्रगति को और भी जोखिम में धकेल रही है । इससे निकलने के लिए कुछ योजनाएं बनानी जरुरी है ।