Fri. Oct 4th, 2024

पृथ्वी राजमार्ग असोज ४ से२० गते तक रात को ४ घंटे के लिए होंगे बंद



काठमांडू, २ असोज  सड़क बिस्तार के लिए पृथ्वी राजमार्ग असोज ४ गते से लेकर २० गते तक रात में ४ घण्टें के लिए बंद किया जाएगा । धादिङ के थाक्रे गाँवपालिका के खयरघारी से लेकर गजुरी गाँवपालिका के पोखरे खोला नजदीक तक के सड़क को बंद किया जाएगा ।
ये सड़क रात ११ बजे से लेकर सुबह ३ बजे तक यानी चार घण्टें बन्द रहेंगे तथा अत्यावश्यक सवारी साधान बाहेक अन्य सवारी साधान नहीं चलेंगे । इस पर रोक लगाने के बारे में सहायक प्रमुख जिला अधिकारी हुमनाथ पराजुली ने दी । पोखरे खोला नजदीक के स्थान में सड़क विस्तार के क्रम में रात के समय में सड़क को बन्द कर सड़क बनाने का काम करेंगे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: