स्व. नेम्वाङ की याद में आज सभी प्रदेशों में विचार गोष्ठी

काठमांड्र, १९ सितम्बर । संविधानसभा अध्यक्ष तथा नेकपा एमाले के नेता स्व. सुवास नेम्वाङ की याद में आज सभी प्रदेशों में विचार गोष्ठी का आयोजना हो रहा है । नेकपा एमाले की ओर से संविधान दिवस के पूर्वसंध्या में आयोजित इस विचार गोष्ठी में एमाले के अलवा अन्य पार्टी संबंध नेता और बुद्धिजिवियों का भी सहभागिता रहेगी ।
‘नेपाल का संविधान निर्माण में सुवासचन्द्र नेम्वाङ’ विषयक विचार गोष्ठी में एमाले के अलवा नेपाली कांग्रेस, नेकपा माओवादी केन्द्र, एकीकृत समाजवादी जस्तै पार्टी के नेता भी सहभागी हो रहे हैं । प्राप्त सूचना अनुसार पार्टी केन्द्रीय कार्यालय तुलसीलाल स्मृति प्रतिष्ठान में आयोजन होनेवाला विचार कोष्ठी को एमाले अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली सहभागी रहेंगे । यहाँ कांग्रेस नेता कृष्णप्रसाद सिटौला, एकीकृत समाजवादी के नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री झलनाथ खनाल, पूर्वसभामुख ओनसरी घर्ती, राप्रपा के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङदेने जैसे नेता वक्ता के रुप में सहभागी रहेंगे । इसीतरह जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, लोकतान्त्रिक पार्टी के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर, नेमकिपा के अध्यक्ष नारायणमान बिजुक्छे, संविधानविद्त नीलाम्बर आचार्य जैसे व्यक्तित्व भी एमाले केन्द्रीय पार्टी कार्यालय पहुँच रहे रहे हैं ।
कोशी प्रदेश में होनेवाला विचार कोष्ठी में एमाले नेता रामबहादुर थापा प्रमुख वक्ता के रुप में जा रहे हैं और मधेश प्रदेश में पार्टी उपाध्यक्ष ईश्वर पोखरेल प्रमुख वक्ता हैं । इसीतरह गण्डकी प्रदेश में अष्टलक्ष्मी शाक्य, लुम्बनी प्रदेश में युवराज ज्ञावली, कर्णाली प्रदेश में सुरेन्द्र पाण्डे, सुदूरपश्चिम प्रदेश में सुरेन्द्र पाण्डे प्रमुख वक्त के रुप में हैं ।