संविधान दिवस के अवसर पर ‘सेल्फी विथ नेसनल फ्ल्याग’ कार्यक्रम
काठमांडू, १९ सितम्बर । नेकपा एमाले ने संविधान दिवस (आश्वीन ३ गते) के अवसर पर ‘सेल्फी विथ नेसनल फ्ल्याग’ कार्यक्रम का आह्वान किया है । पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली ने एक भीडियो सन्देश जारी करते हुए ऐसा आह्वान किया है । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि संविधान दिवस के अवसर पर बुधबार सुबह ७ बजे सभी को काठमांडू स्थित नारायण चौर में उपस्थित होना है ।
पूर्व प्रधानमन्त्री भी रहे एमाले अध्यक्ष ओली ने भीडियो सन्देश में कहा है– ‘हमारे अधिकार आश्वीन ३ गते संविधान में लिखा गया, इस दिन के अवसर पर मर्निङ वाक नेसनल वाक किया जाए । सेल्फी विथ नेसनल फ्ल्याग के लिए आश्वीन ३ गते नारायण चौरी में आप का स्वागत है । जनस्तर से संविधान दिवस भव्य रुप में मनाया जाए ।’
स्मरणीय है, गत साल नेकपा एमाले ने मर्निङ वाक के साथ संविधान दिवस मना कर आम निर्वाचन अभियान शुरु की थी । इस बार भी एमाले ने मर्निङ वाक का आयोजन किया है ।