विश्वकर्मा भगवान की धूमधाम से की गई पूजा अर्चना
माला मिश्रा वरीय संवाददाता हिमालिनी । सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी व सीमा से सटे नेपाल के रानी बिराटनगर मिल्स एरिया में भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर जहां कल कारखाने पूरी तरह से बंद रहे वही कुछ लोगों ने अपने मोटर वाहनों को भी आराम दिया। इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा दो दिन मनाया गया । अंग्रेजी और हिन्दी तिथि के अनुसार कुछ लोगो ने रविवार को विश्वकर्मा पूजा मनाया तो कुछ लोगो ने सोमवार को मनाया। वही पड़ोसी देश नेपाल में सभी जगहों पर सोमवार को ही विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। वही जोगबनी के पूर्व बस स्टैंड रेलवे यार्ड में वाहन मालिकों व वाहन चालकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। बस स्टैंड रेलवे यार्ड विश्वकर्मा पूजा कमिटी के आयोजक मनोज साह ने बताया कि यहा 40 से 50 वर्षों से विश्वकर्मा पूजा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूजा की बागडोर संभाले उन्हें ही बीस वर्षो से अधिक का समय हो गया। जोगबनी रेलवे यार्ड में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था, जहा कई तरह के खिलौने व मिठाइयों की दुकान सजी थी। पूजा मे मुख्य रूप से कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से सम्पन्न होता आया है ।