शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले ९६२ को विद्या भूषण सम्मान

काठमांडू, २ असोज – सरकार शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने के लिए विभिन्न व्यक्ति तथा संघसंस्था को मिलाकर ९६२ लोगों को विद्या भूषण सम्मान से सम्मानित कर रही है । राष्ट्रीय शिक्षा दिवस २०८० को अवसर में शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय ने मंगलवार सम्मानित होने वालों के नामावली को प्रकाशन कर विभूषित करने की जानकारी दी है ।
विभूषित होने वालों में नेपाल विद्या भूषण ‘क’ से ७९०, नेपाल विद्या भूषण ‘ख’ से ७१, नेपाल विद्या भूषण ‘ग’ से ४४ लोग, नेपाल छात्रा विद्या पदक ‘क’ से २८, नेपाल छात्रा विद्या पदक ’ख’ से १८, और नेपाल प्रविधि विद्या भूषण से ११ लोग, कुल मिलाकर ९६२ लोग हैं ।