Fri. May 3rd, 2024

प्रधानमन्त्री प्रचण्ड से राष्ट्रसङ्घीय उच्च प्रतिनिधि फतिमा ने की मुलाकात

 



काठमांडू, ३ असोज– संयुक्त राष्ट्रसङ्घ के ७८वें महासभा में नेपाल का नेतृत्व कर रहे न्यूयोर्क पहुँचे प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ से राष्ट्रसङ्घीय उच्च प्रतिनिधि रवाव फतिमा ने मुलाकात की है । मंगलवार राष्ट्रसङ्घ के लिए अतिकम विकसित देशों तथा भूपरिवेष्टित विकासशील देशों के लिए उच्च प्रतिनिधि फतिमा ने प्रधानमन्त्री दाहाल से मुलाकात की है ।
न्यूयोर्क स्थित नेपाल के स्थायी नियोग की जानकारी अनुसार इस मुलाकात में दोनों के बीच साझा चुनौति और विभिन्न विषयों, तथा अल्पविकसित देशों के बहुपक्षीय फोरम को कैसे प्रोत्साहन करें ? दोनों के बीच इन विषयों पर चर्चा हुई ।

 



About Author

यह भी पढें   १७ अरब की पेट्रोलियम पाइपलाइन परियोजना अनुदान में
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: