सरकार और शिक्षकों के बीच आज भी होगी औपचारिक वार्ता

काठमांडू, ५ असोज – आन्दोलनरत विद्यालय शिक्षक और सरकार के बीच आज शुक्रवार भी औपचारिक वार्ता होगी । कल (गुरुवार) की शाम को हुई बातचीत में सरकार ने आन्दोलनरत शिक्षकों के सङ्घ संस्था को वार्ता के लिए औपचारिक पत्र भेजा है और शुक्रबार की सुबह ९ बजे वार्ता करने की सहमति भी हुई है । कल (गुरुवार) को दो चरण में हुई बातचीत के बावजूद कोई खास सहमति नहीं बन पाई । पहले चरण में सुबह गृह मन्त्रालय में उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ और आन्दोलन के नेतृत्व करने वाले नेपाल शिक्षक महासङ्घ के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई थी । उस समय तक आन्दोलन को कैसे संयमित और शान्तिपूर्ण रूप में सञ्चालन किया जाए ? इस विषय में बातचीत हुई थी । गुरुवार की शाम फिर उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री श्रेष्ठ, सञ्चार तथा सूचना प्रविधिमन्त्री रेखा शर्मा, अर्थमन्त्री डा. प्रकाशशरण महत, शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधिमन्त्री अशोककुमार राई तथा कानून न्याय तथा संसदीय व्यवस्थामन्त्री धनराज गुरुङ और महासङ्घका पदाधिकारी बीच वार्ता हुई थी ।


