मूर्ति विसर्जन के दौरान हुयी हिंसक झड़प के बाद मलंगवा में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। गुरूवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन सर्लाही ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजा बाजा के साथ गणपति बप्पा मोरया जैसे नारे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस झीम नदी कीजा रहा था। तभी मुस्लिम मुहल्ले में जुलूस पहुंचते ही छत से जुलूस पर गर्म पानी की बौछार तथा पत्थरबाजी शुरू कर दी।जिससे आधा दर्जन लोग घायल भी हो गये।इसके जबाब में दुसरे पक्ष के लोगों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। देखते ही देखते पूरा मलंगवा तनाव ग्रस्त हो गया।झडप की खबर के बाद जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दी तथा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दी। शनिवार को कर्फ्यू को उल्लंघन कर जगह जगह प्रदर्शन किए। प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को हल्की लाठी चार्ज किया तथा आंसू गैस के गोली दागे ।छूरा बाजी में संलग्न मलंगवा 4निवासी नजआरउल मिकरानी के बेटा मो.अमजद मिकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे भारत की ओर भागने के फिराक में था। भारतीय बोर्डर से गिरफ्तार किया है।


