Thu. Mar 28th, 2024

???????????????????????????????54दो महिलाओं सहित २५ लोगों ने रक्तदान किया
नेपालगन्ज÷(बाँके), पवन जायसवाल अषाढ २८ गते ।
हिन्दू धर्मावलम्बियों के पवित्र पर्व गुरुर्पूिर्णमा के अवसर पर अषाढ २८ गते शनिवार को जनमत अद्र्ध साप्ताहिक ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया ।
रक्तदान जीवनदान मूलमन्त्र को आत्मसात करते हुए मातृत्व सुरक्षा के लिये सुरक्षित खून विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस वर्ष के नारा अनुसार जनमत महिलाओं को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित करता आया है ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा द्वारा संचालित मध्यपश्चिम क्षेत्रीय रक्तसंचार सेवा केन्द्र नेपालगन्ज में शनिवार को आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में पत्रकार, समाजसेवी और स्वयंसेवी रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया ।
रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी रक्तदाताओं में नेपाल पत्रकार महासंघ के क्षेत्रीय संयोजक झलक गैरे, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज की अध्यक्ष पद्मा बस्नेत, नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था, बा“के के जिला कार्यक्रम संयोजक तथा डि.आर. टिबी होस्टेल नेपालगन्ज के इञ्चार्ज माधवराम वर्मा, विश्व शान्ति एकीकृत परिवार संघ नेपाल के क्षेत्रीय संयोजक रुप सिंह भण्डारी तथा सुश्री पुष्पाा भण्डारी, रक्तदान कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक पवन जायसवाल, किशोर मगर, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके के प्रहलाद विश्वकर्मा, शिवराज वर्मा, गमन बहादुर वि.क., प्रज्वल श्रेष्ठ, सागर श्रेष्ठ, मनमोहन वर्मा, पवनकुमार वैश्य, विनोदकुमार वैश्य, पत्रकार दिनेश ठाकुर और रेडियो कृष्णसार एफ.एम. समाचार प्रमुख राकेश कुमार मिश्रा लगायत लोगों ने रक्तदान किया था ।
इसी तरह नियमित रक्तदाता में रहे रेडियो कृष्ण्सार एफ.एम.के वरिष्ठ प्राविधिक योगेश चौधरी, बजार प्रमुख प्रमोद डि.जी. प्राविधिक नरेन्द्र सिंह, राम सुहावन सोनकर, खुशीराम चौधरी, जीत बहादुर चोधरी, प्रभूराम चौधरी, जनक चौधरी लगायत लोगों ने एक–एक पिन्ट खूनदान किया ।
जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका २०६३ साल से नियमित रक्तदान की आयोजना करता आ रहा है ।
विगत बत्तीस वर्ष से नेपालगन्ज से नियमित रुप में प्रकाशित हो रहा जनमत ने अपने रजत वर्ष–२०६३ से ‘रक्तदान जीवन दान’ उद्देश्य के साथ नियमित रुप में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में मध्यपश्चिम क्षेत्रीय रक्त संचार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, रक्त प्राविधिक महेश ज्ञवाली, होमराज गिरी और बैकुण्ठ रेग्मी ने प्राविधिक सहयोग किया था ।
कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासंघ बा“के के सभापति रुद्र सुवेदी, उपाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वराज पछल्ड“ग्या, जनमत अद्र्ध साप्ताहिक के सम्पादक पूर्णलाल चुके लगायत करीब ३० लोगों की उपस्थिति रही ।
अभी जल्द ही थाइल्याण्ड से मेडिकल माइक्रो वायोलोजी में विद्यावारिधि डिग्री हासिल करके आयें हुये डा. आमोद शर्मा के अनुसार नियमित रक्तदान करनेवाले पुरुषों में होनेवाली क्ष्चयल यखभचयिबम कम होता है और हृदयघात होने की सम्भावना ८८ प्रतिशत कम होता है और क्यान्सर, मधुमेह रोग होने की सम्भावना बहुत ही कम होती है ।
खास बात एक और यह है कि प्रत्येक दिन ईन्सान के शरीर से ८० मिलीलिटर रगत नष्ट होता है, इस लिये रक्तदान करने के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाएँ बनती है रक्त प्रणाली ताजा होती है और जो आप लोग रक्तदान करते है उतनी ही खून की मात्रा सिर्फ चार सप्ताह के अन्दर ही पुनः तैयार होती है डा. आमोद शर्मा ने बताया ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: