Tue. Feb 11th, 2025

आज का पंचांग: आज दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार शुभसंवत् 2080

*नक्षत्रयोगशशिसूर्यनित्यम्,*
*तिथिवारलग्नं दिवसं नमामि।*
*आचार्यराधाकांतकृतं वै*
*करोतुपंचांगमिदं सुप्रभातम्।।*
????????????????????
*नम: सवित्रे जगदेकचक्षुषे जगत्प्रसूतिस्थितिनाशहेतवे।*
*त्रयीमयाय त्रिगुणात्मधारिणे विरंचिनारायणशंकरात्मने।।*
????????????????????
*ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते।*
*अनुकंपय भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।*
*ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।*
*ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।।*
*ॐ घृणि सूर्याय नम:।।*
????????????????

*आज का पंचांग:-*
*आज दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार*
शुभसंवत् :-2080
शाके:-1945
*याम्यायन* उत्तर गोल:
ऋतु:- *शरद*
माह:- भाद्रपद
पक्ष:- शुक्ल
तिथि:- दशमी रात्रि 3:46 तक उपरांत एकादशी,
नक्षत्र :- पूर्वाषाढ़ दिन में 10:29 तक उपरांत उत्तराषाढ़
योग:- शोभन सायं 4:43 तक उपरांत अतिगंड,
करण:- तैतिल,
सूर्योदय :-प्रातः 06:00
सूर्यास्त :- संध्या 06:00
सूर्य :- *उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे सिंह राशौ च रवि,*
चंद्रमा :- *दिवा 4:08 यावत धनु राशौ उपरांत मकर राशौ च चन्द्रः*
*आज का राहूकाल*
सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
*अभिजीत मुहूर्त:-*
दोपहर 11:34 से 12:22 तक।
भारतीय ज्योतिष के अनुसार
कोई भी नया और शुभ कार्य जिस कार्य से चिरकाल तक लाभ लेना हो ऐसे प्रत्येक कार्य को अभिजीत मुहूर्त में प्रारंभ करना चाहिए यह अभिजीत मुहूर्त सभी कार्यों के लिए शुभ होता है। वहीं राहुकाल में कोई भी शुभकार्य प्रारंभ नही करना चाहिए।
*दिशाशूलः-*
आज के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो पान या घी खा कर प्रस्थान करें।
*तिथि का महत्वः-*
*आज का पर्व त्यौहार,मुहूर्त व खास:-*
*आज दशावतार व्रत एवं महारविवार व्रत में प्रातः स्नान दान पूर्वक श्री सूर्य एवं विष्णु उपासना विष्णुसहस्त्रनाम, आदित्यहृदय स्तोत्र, गणेश अथर्वशीर्ष, अपराजिता स्तोत्र का पाठ सर्व सिद्धि दायक अखण्ड सुख सौभाग्य दायक एवं परम कल्याणकारी होगा।*

*????दैनिक राशिफल????*

*????????देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*आराकाशा विवाहोक्तम् यात्रायां ग्रहगोचरे। जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।*????????

यह भी पढें   'प्रथम राप्ती सोनारी कृषि व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव–२०८१’ सञ्चालन होगा

*????आज का दैनिक राशि :-????*

????मेष
मेष राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी की वजह से अपनी सामर्थ्य के अनुसार काम करना मुश्किल रहेगा। आराकाशा के अनुसार विदेशों को लाभ होने की संभावना है। दुश्मनों का नाश होगा। कमाई अच्छी होगी। निवेश के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।

????वृष
वृष राशि के जातकों के लिए एक से अधिक साधन धन लाभ कराने वाले होंगे। आराकाशा के अनुसार
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी प्रोजेक्ट के दोबारा मिलने से मन हर्षित रहेगा। नए प्रोडक्ट के सृजन के लिए दिन अनुकूल है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते धन लाभ कराने वाले रहेंगे।

????मिथुन
मिथुन राशि के जातक शक्तिशाली व प्रभावी व्यक्तित्व के रूप में उभर कर सामने आएंगे। आराकाशा के अनुसार सामाजिक मेल मिलाप के कार्यों से भविष्य के तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कला के क्षेत्र से संबंधित जातकों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है। लाभ की अच्छी संभावनाएं आज आप के लिए बनी हुई है।

????कर्क
कर्क राशि के जातकों कामकाज की रफ्तार कुछ धीमी रहेगी। आराकाशा के अनुसार
स्वयं पर संदेह करने की वजह से काम को पूरा करना मुश्किल रहेगा। दूसरों से सलाह सोच समझकर लें, उनकी गलत सलाह आपका नुकसान भी करा सकती है। कमाई के लिए दिन सामान्य रहेगा। खर्चे अधिक रहेंगे।

????सिंह
सिंह राशि यह जातक भविष्य की अनिश्चितता से परेशान रहेंगे। काम को प्रशंसा ना मिलना निराशा पैदा करेगी। आराकाशा के अनुसार
क्रोध और आवेश में आकर कोई भी कार्य ना करें, इससे आप के मान सम्मान को हानि पहुंच सकती है। आशावादी बनी रहे, भविष्य में लाभ अवश्य होगा।

यह भी पढें   लापरवाही बरतने के आरोप में जनकपुर स्थित मुस्कान अस्पताल को तत्काल बंद करने का निर्देश

????‍????कन्या
कन्या राशि के जातकों के कामकाज के लिए दिन बहुत अनुकूल नहीं है, इसलिए ज्यादा हाथ पैर यू मारने की वजह छुट्टी के दिन का सदुपयोग आराम करने के लिए करना बेहतर रहेगा। आराकाशा के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हुए जातकों की तरक्की की नई संभावनाएं बनेंगी। निवेश के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना उचित रहेगा। धन लाभ के लिए दिन सामान्य है।

⚖️तुला
तुला राशि के जातकों को व्यावसायिक सफलता मिलेगी। आराकाशा के अनुसार उनके छोटे-छोटे प्रयासों को सराहना प्राप्त होगी। पेशेवर मोर्चे पर दिन अनुकूल रहेगा। पुराना कर्ज चुकाने के लिए भी दिन अच्छा है। पुराना निवेश लाभ प्राप्ति में सहायक बनेगा। रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है।

????वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों की प्रेजेंटेशन प्रभावी रहेगी। आराकाशा के अनुसार
दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। व्यवसायिक स्तर पर मनचाहा परिणाम ना मिलने से मन में अस्थिरता रहेगी। अहंकार आपके नजदीकी रिश्तो को खराब कर सकता है, इसलिए सोच समझकर प्रतिक्रिया दें। धन की कमाई के लिए दिन सामान्य है

????धनु
धनु राशि के जातकों को बहुत संभल कर रहने का दिन है। आराकाशा के अनुसार बेवजह का गुस्सा माहौल को खराब कर सकता है मन को शांत रखें।मिथ्या अभिमान आप की छवि खराब कर सकता है।बातचीत में शब्दों का चयन सोच कर समझ कर करना चाहिए। लाभ की अच्छी संभावना बनी हुई है। पुराना रुका हुआ पैसा पाने का प्रयास करना सफल रहेगा।

????मकर
मकर राशि के जातकों के पेशेवर नजरिए से दिन बहुत अनुकूल रहने वाला है। आराकाशा के अनुसार
वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मन को प्रसन्न करेगा। अपने प्रभाव से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे । सामाजिक उत्थान के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कमाई के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है।

यह भी पढें   सोशल मीडिया पर फैलती गंदगी- सफाया जरूरी : निक्की शर्मा रश्मि

????कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना बनती है। आराकाशा के अनुसार व्यापार के अंदर साथी के साथ पारदर्शिता बनाए रखना आपको उचित मान-सम्मान दिलाएगा। आज आपको अपने व्यवहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है, जरूरत से ज्यादा क्रोध करना आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

????मीन
मीन राशि यह जातकों को अपने काम पर ध्यान एकाग्र करने में मुश्किल होगी। आराकाशा के अनुसार अपनी कार्यकुशलता के अनुसार परिणाम ना देने की वजह से आपकी मान प्रतिष्ठा प्रभावित होगी। वित्तीय दृष्टिकोण से समय अच्छा रहेगा। लेकिन निवेश संबंधित योजनाओं में पैसा लगाते समय विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें।
*“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर आराकाशा की विशेष प्रार्थना से अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”*

*आप सबके सभी मनोकामना पूर्णता और सर्व साफल्यता लिए महादेव से आराकाशा की विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामना…*
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*

ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष आश्रम????*
*राजिस्टार कालोनी, पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग OP थाना, बेतिया पश्चिम चम्पारण, बिहार, 845449,*
????????????????????
*सहायक शिक्षक:- राजकीयकृत युगल प्रसाद +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसही, चनपटिया,बेतिया बिहार*
*व्हाट्सअप एवं संपर्क:-*
*9934428775*
*9431093636

????????????????
*व्हाट्सअप एवं चल दूरभाष से:-*
*????(अहर्निशं सेवा महे)????*
*व्हाट्सएप से हर समय आपके सेवा में:-*
*जबकि:- वार्तालाप का संपर्क समय:- प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक।*
*!!भवेत् सर्वेषां सर्वदा शुभ मंगलम्!!*

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: