Sat. Oct 12th, 2024

१९ वें एशियाली खेलकूद का भव्य उद्घाटन, प्रधानमन्त्री प्रचण्ड हुए सहभागी



काठमांडू, ७ असोज – १९वेँ एशियाली खेलकूद २०२२ का चीन के हाङ्जाउ में भव्य उद्घाटन हुआ है । हाङ्जाउ ओलिम्पिक रंगशाला में शनिवार एक भव्य समारोह के बीच चीन के राष्ट्रपति सि चीनफिङ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया है ।
उद्घाटन समारोह करीब दो घण्टें तक चला । उद्घाटन के मार्च पास में नेपाल के झण्डें को उसु खिलाड़ी निमा घर्ती मगर और तेक्वान्दो खिलाड़ी वीरबहादुर महरा ने लिया था । दोनों खिलाड़ी ने सन् २०१९ में नेपाल में हुए १३ वें साग खेदकूद प्रतियागिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था ।

समारोह में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ भी सहभागी थे । उनके साथ परराष्ट्रमन्त्री एनपी साउद, युवा तथा खेलकूदमन्त्री डिगबहादुर लिम्बू, नेपाल ओलम्पिक कमिटी के अध्यक्ष जीवनराम श्रेष्ठ, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद् के सदस्य सचिव टंकलाल घिसिङ के साथ ही अन्य भी उद्घाटन समारोह में सहभागी थें । प्रतियोगिता में नेपाल से विभिन्न २९ खेल में दो सौ ५३ खिलाड़ी हो रहे हैं जिसमें महिला १२७ और पुरुष १२६ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: