एमाले बागमती प्रदेश अधिवेशन का बन्दसत्र आज से शुरु
काठमांडू, ९ असोज
नेकपा एमाले के बागमती प्रदेश कमीटी के अधिवेशन का बन्दसत्र आज से शुरु हो रही है । प्रदेश अधिवेशन सोमवार काठमांडू के भृकुटीमण्डप में उद्घाटन किया गया था ।
प्रदेश अधिवेशन का बन्दसत्र प्रज्ञा प्रतिष्ठान के हॉल, कमलादी में होगी । बन्दसत्र में हाल रहे कमिटी की ओर से राजनीतिक तथा सांगठनिक प्रतिवेदन पेश होने की भी बात बताई गई है । प्रतिवेदनों पर बहस कर उसे पास करने के बाद ही नए नेतृत्व के चयन का प्रक्रिया शुरु किया जाएगा ।
अधिवेशन में सहभागिता के लिए १३ जिला से १ हजार १३८ प्रतिनिधि चुनकर आए हैं । सर्वसम्मत नेतृत्व चयन का अभ्यास लुम्बिनी में सफल नहीं होने के बाद बागमती में भी सभी उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा की तैयारी में हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए केन्द्रीय सदस्य समेत आकांक्षी दिख रहे हैं । अध्यक्ष के लिए केन्द्रीय सदस्यों में कृष्णप्रसाद दाहाल और कैलाश ढुंगेल की दाबीदारी प्रबल है । सर्वसम्मत नेतृत्व चयन कीे अवस्था में कृष्णभक्त पोखरेल, भूमि त्रिपाठी के साथ ही अन्य ने भी अपनी आकांक्षाएं दिखाई है । इसी तरह बागमती प्रदेश के पूर्वसभामुख रहे सानुकुमार श्रेष्ठ, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष केशवराज पाण्डे ने अध्यक्षपद के लिए अपना दाबा कायम रखा है ।