हुम्ला होते हुए मानसरोवर यात्रा के लिए चीन सँग सैद्धान्तिक सहमति हुई है – प्रधानमंत्री प्रचण्ड

काठमांडू, १२ असोज – प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा है कि हुम्ला होते हुए मानसरोवर यात्रा के लिए चीन सँग सैद्धान्तिक सहमति हुई है ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड नेपाल के हुम्ला के रास्ते होते हुए हिन्दू के पवित्र तीर्थस्थल कैलाश पर्वत और मानसरोवर ताल का आसानी से भ्रमण किए जा सकने की व्यवस्था मिलाई गई है ।
चीन के औपचारिक भ्रमण में रहे प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कैलाशपर्वत और मानसरोवर ताल क्षेत्र के स्थलगत अवलोकन कर नेपाली भारतीय और अन्य देश के पर्यटकों समेत हुम्ला के रास्ते आसानी से भ्रमण कर सकने की व्यवस्था के लिए चीन सरकार के साथ सैद्धान्तिक सहमति होने की जानकारी दी है ।
उन्होंने सिमकोट से कैलाश पर्वत तरफ आने जाने के लिए गुणस्तरीय रास्ते का निर्माण बहुत ही जल्दी आगे बढ़ाने का दाबा किया है । चीन के स्वशासित क्षेत्र तिब्बत के पश्चिम भाग ङारीबाट कैलाश मानसरोवर करीब २ सौ ५० किलोमिटर दूर है । नेपाल के हुम्ला से यात्रा करते हुए हुम्ला सदरमुकाम सिमकोट से १ सौ ६० किलो मिटर और नेपाल चीन सीमाना से ७० किलोमिटर की दूरी में है ।
सिमकोट से कैलाश मानसरोवर जाने के लिए अभी सड़क संञ्जाल जोड़ने के लिए सड़क के ट्रयाक मात्र खोलने के कारण यात्रा करना असहज है । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कहा है कि इस सड़क के गुणस्तर वृद्धि के लिए काम बहुत ही जल्द आगे बढ़ाई जाएगी ।