प्रधानमन्त्री प्रचण्ड तथा एमाले अध्यक्ष ओली बीच बालुवाटार में मुलाकात

काठमांडू, १४ असोज – प्रधानमन्त्री प्रचण्ड तथा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली बीच बालुवाटार में मुलाकात हो रही है ।
प्रधानमन्त्री द्वारा बुलाने के बाद अध्यक्ष ओली उपाध्यक्ष विष्णु पौडेल और संसदीय दल के सचेतक महेश वर्तौला सहित बालुवाटार पहुँचे हैं । आज प्रतिनिधि सभा की बैठक भी हो रही है । उक्त बैठक सञ्चालन के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड एमाले के साथ चर्चा कर रहे हैं । सोना तस्करी प्रकरण में जाँच बुझ आयोग गठन नहीं होने को लेकर एमाले ने संसद सञ्चालन में असहयोग करना बताया है ।
आज दोपहर १ बजे बुलाई गई संसद की बैठक में विद्यालय शिक्षा विधेयक पेश करने की कार्यसूची है ।


