एमाले कोशी अधिवेशन …आज मतगणना
काठमांडू, १५ असोज – नेकपा एमाले कोशी प्रदेश के अधिवेशन में नए नेतृत्व चयन के लिए रात भर मतदान किया गया है । मतगणना आज दिन से शुरु की जाएगी ।
निर्वाचन अधिकृत कार्यालय ने रविवार की रात साढेÞ १० बजे से मतदान का काम शुरु किया था । आज सुबह साढ़े ५ बजे मतदान समाप्त होने की जानकारी मतदान केन्द्र व्यवस्थापन स्वयंसेवक प्रमुख ने दी है । रविवार दिन के १ बजे से शुरु होने वाली मतदान की तैयारी नहीं पूरा होने के कारण से बार बार समय को बदलना पड़ा और अंत में रात के १०ः३० में जाकर मतदान का काम शुरु हो सका ।
निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय के अनुसार ९७७ लोगों ने मतदान किया है । एमाले के कोशी प्रदेश अधिवेशन में ९९७ प्रतिनिधि आए थे । २० लोगों ने मतदान नहीं किया ।
मतगणना आज दिन के १ बजे से शुरु की जाएगी ।
अधिवेशन में २१५ सदस्यीय कमिटी चयन की जाएगी । उपाध्यक्ष में टीकाराम चेम्जोङ सहित ४९ सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं । अध्यक्ष सहित १६६ लोगों को चुनने के लिए निर्वाचन किया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए विनोद ढकाल तथा घनश्याम खतिवडा चुनावी मैदान में हैं । सचिव में शैलेश लामा और राजकुमार भण्डारी उम्मीदवार हैं । उपसचिव में खेम नेपाली, देवान राई और जलवर्षा राजवंशी उम्मीदवार हैं ।