एशियाड क्रिकेट के क्वाटर फाइनल में नेपाल भारत के साथ खेलेगा

काठमांडू, १५ असोज – १९ वें एशियाड क्रिकेट के क्वाटर फाइनल ड्र सार्वजनिक हुई है । आज सार्वजनिक हुए ड्र में नेपाल भारत के साथ प्रतिस्पर्धी में है । सोमवार सुबह सार्वजनिक हुए ड्र के अनुसार नेपाल मंगलवार को भारत के साथ खेलेगा । भारत को जीतकर नेपाल सेमिफाइनल में प्रवेश करेगा ।
इसी तरह बङ्गलादेश मलेशिया के साथ खेलेगा । ये खेल बुधवार को खेला जाएगा । पाकिस्तान के साथ हङकङ प्रतिस्पर्धा में है तो श्रीलंका का अफगानिस्तान प्रतिद्वन्द्वी है ।


