पुस्तकालय का उद्घाटन तथा छात्र -छात्राओं के बीचस्कूल बैग वितरण किया गया
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। बुधवार को हंसपुर नगरपालिका वार्ड 5स्थित यादव मा.वि.के कक्षा 6से9के 400छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग निशुल्क दिया गया।इस अवसर पर मेयर प्रदीप यादव ने कहा कि छात्र -छात्राएं सभी बिषय के पुस्तक तथा अन्य सामग्री सभी से रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें। शिक्षकों के लिए टास्क को याद करें। अनुशासन में रहना सीखें। उसके बाद पुस्तकालय का उद्घाटन मेयर प्रदीप यादव ने फीता काट कर किए। विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में उप मेयर रामवली मंडल, बार्डाध्यक्ष राम वली मंडल,साइट नेपाल के अध्यक्ष अमित शाह, बैद्यनाथ साह,संजीता देवी साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
