Thu. Nov 30th, 2023

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है–डॉ.सिके रावत



काठमांडू, १८ असोज – जनमत पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ.सिके रावत ने कहा है कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से भीं मुक्ति की प्राप्ति हो जाती है । भक्तपुर के चाँगुनारायण नगरपालिका वडा नं. ९ ताथली में सञ्चालन हो रहे श्रीमद्भागवत विराट पितृ मुक्ति महायज्ञ में सहभागी हुए नेता राउत ने यह बात कही है ।
विशिष्ठ अतिथि के रुप में सहभागी हुए नेता राउत ने कहा कि – श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मुक्ति पाई जा सकती है तथा इसे श्रवण मात्र से ही पुण्य भी प्राप्त होता है । इस तरह का पुण्य प्राप्ति कराने का सु–अवसर विजयमूर्ति महाराजश्री ने भक्तपुरबासी के आँगन में मुझे लाकर खड़ा कर दिया इसके लिए रावत ने सभी को धन्यवाद भी किया ।
इसके साथ ही अपने सम्बोधन के क्रम में डॉ. रावत ने महाराजश्री द्वारा किए गए इस पुण्य के कार्य में वो हमेशाा सहभागी होंगे, इसका भी प्रण लिया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: