सुरीता साह खेल कूद तथा समाज कल्याण मंत्री बनीं
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर।विना विभागीय मधेश प्रदेश के मंत्री सुरीता साह को खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री का मंत्री बनाया गया है।वे रविवार को पद भार संभालेंगे। लोसपा से टिकट नहीं मिलने पर वे स्वतंत्र से चुनाव लड़ी तथा विजय हासिल की। चुनाव जीतने के बाद वे जनता समाजवादी पार्टी का दामन थामा।वे कुछ दिनों के लिए। सामाजिक विकास मंत्री भी बनी। लेकिन थोड़े समय के बाद ही उसे इस पद की जिम्मेवारी से मुक्त किया गया था।वे विना विभागीय मंत्री थीं। शनिवार को खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री बनने की घोषणा हुई।वे रविवार को विभाग की जिम्मेवारी संभालेंगे।