अध्यक्ष ओली का आग्रह– “हारजीत होने से मन दुखी हो सकता है इसलिए सहमति करें

काठमांडू, १९असोज – नेकपा (एमाले)के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने पार्टी के उपत्यका विशेष प्रदेश कमिटी के अधिवेशन का आज उद्घाटन किया है । राष्ट्रीयसभा गृह में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ओली ने अधिवेशन के उद्घाटन में एकबार फिर इस बात पर जोर दिया कि सर्वसम्मत से नेतृत्व चयन करने का आग्रह किया है । “उनका कहना था कि विपक्ष ने अधिवेशन के सन्दर्भ में टिकाटिप्पणी की जिसकी वजह से एमाले में भिडन्त हुई । सबने यह अफवाह फैलाया है । उन्होंने कहा कि “हारजीत होने से मन दुखी हो सकता है इसलिए सहमति करें । सहमति नहीं होने में लोकतान्त्रिक अभ्यास तो है ही ।”
एमाले क अधिकांश भौगोलिक प्रदेश कमिटी का अधिवेशन समाप्त होने के बाद अब पूर्वनिर्धारित तालिका अनुसार गैह्रभौगोलिक और बुद्धीजीवी–कर्मचारी क्षेत्र के सदस्य आबद्ध इस प्रदेश कमिटी का अधिवेशन है । उद्घाटन से पहले शान्तिबाटिका (रत्नपार्क) से प्रदर्शनी मार्ग तक पदयात्रा की भी आयोजना की गई थी ।
तीन सौ चार प्रतिनिधि वाले अधिवेशन से ७५ सदस्यीय नया नेतृत्व चयन की जाएगी । इस प्रदेश कमिटी मातहत बुद्धिजीवि विशेष, मजदूर, विद्यार्थी और उद्योग–व्यावसय करके चार जिला कमिटी और ५८ इलाका कमिटी है ।


