राजनीति से विमुख होना समाधान नहीं है –डॉ. सीके राउत

काठमांडू, २० असोज – जनमत पार्टी के अध्यक्ष डॉं. सीके राउत ने कहा है कि –नेतृत्व वर्ग की अहम के कारण देश की अवस्था दिन प्रतिदिन खराब हो रही है । दुर्गापूजा, दीपावली, और छठ पर्व के अवसर पर शुभकामना आदान प्रदान एर्व जनमत प्राध्यापक केन्द्रीय समिति घोषणा कार्यक्रम को संबोधन करते हुए अध्यक्ष राउत ने कहा कि – प्राध्यापक देश के थ्ािंक टैंग हैं लेकिन नेतागण उनसे कुछ पूछते ही नहीं । नेतागण में दंंभ है कि वह सबकुछ जानते हैंं ।
अध्यक्ष राउत ने कहा कि देश में एक सोच तैयार हो गया है कि राजनीति एक गंदा खेल है जिसके कारण विद्वत वर्ग इससे विमुख हो रहे हैं । राजनीति से विमुख होना समस्या का समाधान नहीं है । यह बतलाते हुए उन्होंने प्राध्यापको से अपनी विचारों द्वारा राजनीति और समाज सुधार करने के लिए आग्रह किया है ।
बड़ी संख्या में हो रहे युवा और विद्वत वर्ग का विदेश पलायन प्रति उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि –प्रत्यक्ष रुप से राजनीति में जुडकर नेतागण को मार्गदर्शन करने का आग्रह भी किया ।



कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश की राजनीति अप्राज्ञिक लोगों की हाथ में होने के कारण सभी क्षेत्र अस्त व्यस्त हो गया है । इसी तरह नेम इन्सिच्यूट के संस्थापक डॉ नवीन शर्मा ने कहा कि विभेद अगलाववाद को जन्म देने का दृष्टांत देते हुए कहा कि नेताओं को विकास की ओर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता की पहचान भाषा और पहनावे से नहीं हो सकती है ।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ राजकुमार यादव के संयोजकत्व में २५सदस्यीय जनमत प्राध्यापक केन्द्रीय समिति गठन किया गया है । समिति के सह संयोजक की ंजिम्मेदारी प्राध्यापक सुनील कुमार मिश्र एवं गणपति झा को , सचिव में राजनंदन राय पटेल और कोषाध्यक्ष में कंचना झा को दिया गया है ।
संयोजक यादव ने नवगठित समिति प्राध्यापक के हकं हित के पक्ष में सदैव सचेत रहते हुए नेताओं को हमेशा मार्ग दर्शन देने की प्रतिबद्धता जताई ।
