इस्राइल में रहने वाले नेपाली के प्रति गृहमंत्री श्रेष्ठ का गंभीर ध्यानाकर्षण
काठमाडौँ, 8 अक्टूबर । उपप्रधानमन्त्री एवम् गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने प्यालेस्टाइनी लडाकु समूह हमास और इजरायली सेना में शनिबार सुबह से जारी लड़ाई के कारण इजरायल में रहने वाले नेपाली की अवस्था के बारे में गम्भीर ध्यान दिखाया है।
उन्होंने रविवार इजरायल स्थित नेपाली राजदूत कान्ता रिजाल और नेपाल स्थित इजरायली राजदूत ह्यानन गदर से सम्पर्क कर के लडाइ में फसे नेपाली की अवस्था और उद्धार के बारे में जानकारी ली है। गाजा क्षेत्र में कुछ नेपाली घायल और बन्धक होने का समाचार सार्वजनिक होने पर उन्होंने इजरायल में रहने वाले सभी नेपाली के खान-पान, आवास, उपचार और सुरक्षा के बारे में जानकारी ली है।
नेपाली राजदूत रिजाल ने घायल एवम् युद्ध क्षेत्र में फसे नेपाली का विवरण लेने तथा उपचार और उद्धार का पहल करने का काम होने की जानकारी दी है ।