सहुलियत दुकान में चीनी की बिक्री शुरू




काठमांडू, २१ असोज सरकार ने त्योहारों को लक्षित करते हुए सहुलियत दुकान सञ्चालन में तो ले आई मगर सहुलियत दुकान में चीनी उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर उपभोक्ता इसकी आलोचना करने लगे । उपभोक्ता के आलोचना के बाद ही अन्तिम समय में चिनी की बिक्री शुरु हुई है ।
रविवार से देशभर में सहुलियत दुकान सञ्चालन में आने के बाद भी थापाथली बिक्री केन्द्र में मात्र चीनी की बिक्री शुरु की है ।
प्रतिपरिवार २ किलो क दर से चीनी की बिक्री शुरु की गई है । चीनी का मूल्य प्रतिकिलो ९७ रुपया तय किया गया है ।
साल्ट ट्रेडिङ में ३०० टन चीनी लाकर बिक्री शुरु की गई है ।