नवनियुक्त महावाणीज्यदूत श्री देवी सहाय मीणा आज वीरगञ्ज में कार्यभार संभाला

बीरगंज । नेपाल में भारत के नवनियुक्त महावाणीज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा आज वीरगञ्ज पधारें । उन्होंने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। आज ही वह बीरगंज पहुँच कर अपना पदभार ग्रहण किया।



उनके महावाणीज्य दूत के रूप में पदभार ग्रहण करने पर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्य कर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद व्यक्त किया है कि उनके कार्यकाल में भारत नेपाल मित्रतापूर्ण संबंधों को एक नया आयाम मिलेगा और भारत नेपाल मित्रता प्रगाढ़ होगी।
ज्ञातव्य हो की श्री देवी सहाय मीणा को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा बीरगंज मे भारत का नया महावाणीज्य दूत नियुक्त किया गया है। उन्होंने निवर्तमान महावाणीज्य दूत श्री नितेश कुमार का स्थान लिया है।
नवनियुक्त महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा जी को उनके आगामी सफल कार्यकाल की हिमालिनी परिवार की ओर से हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं
