इजरायल में हत्या हुई नेपालियों की याद में आज राष्ट्रीय शोक

काठमांडू, २३ असोज – सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है । पश्चिम एशिया के राष्ट्र इजरायल में १० नेपाली की हत्या होने के शोक में सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है ।
सार्वजनिक छुट्टी नहीं देकर राष्ट्रीय शोक की ही घोषणा की गई है । ये जानकारी सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री रेखा शर्मा ने दी है । जिसके अनुसार आज सभी सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय झन्डा आधा झुकाया जाएगा । कल आकस्मिक रुप में हुई बैठक में बिशेष मन्त्रीपरिषद की बैठक इजरायल में मारे हुए पीडि़त परिवार को १० लाख रुपया राहत देने का भी निर्णय किया था ।
पश्चिम एशियाली राष्ट्र इजरायल में गत शनिवार प्यालेष्टाइनी अतिवादी समुह हमास ने अचानक आक्रामण करने के बाद ‘पढ़ेगे भी कमाएंगे भी ’ कार्यक्रम द्वारा इजरायल पहुँचे १० नेपाली की हत्या हुई थी । उसी हत्या के शोक में सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है ।