नेपाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज
काठमांडू, २३ असोज – नेपाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज संसद भवन नया बानेश्वर में होगी । बैठक में देश के समसामयिक अवस्था तथा गत शनिवार इजरायल में हुए आतङ्कवादी आक्रमण और उसके बाद वहाँ रहे नेपाली नागरिकों को जो विषम परिस्थितियां झेलनी पड़ रही है उसके बारे में चर्चा की जाएगी ।
Loading...