Thu. Nov 30th, 2023

एमाले सुदूरपश्चिम अधिवेशन… आज मतदान



काठमांडू, २३ असोज – नेकपा (एमाले) के सुदूरपश्चिम प्रदेश अधिवेशन के नेतृत्व चयन के लिए आज मतदान हो रहा है । कल सार्वजनिक निर्वाचन कार्यतालिका के अनुसार आज मतदान की जाएगी ।
कार्यतालिका अनुसार मंगलवार (आज) सुबह ७ बजे से ९ः३० बजे तक उम्मीदवारी दर्ता का कार्यक्रम है । यद्यपि, उम्मेदवारी दर्ता अभी तक शुरु नहीं हो पाई है । मतदान आज शाम ५ बजे होगी ।
सुदूरपश्चिम प्रदेश अधिवेशन के अध्यक्ष में कृष्णप्रसाद जैसी, कमल तिमिल्सिना और बचनबहादुर सिंह की दाबेदारी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: