नेपाल राष्ट्रवादी नागरिक समाज की बैठक संपन्न
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। नेपाल राष्ट्रवादी नागरिक समाज की बैठक प्रकाश जंग राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को जनकपुरधाम में संपन्न हुई।इस बैठक में रविवार को नागरिक अभियंता दुर्गा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार, गौ हत्या बंद करने तथा गौ हत्यारा को सजा दिलाने, साधु -संत ,मठ मंदिर तथा सनातन धर्म की रक्षा, नेपाल को हिन्दू राष्ट्र वनाने,राजसंस्था की पुनर्स्थापना, संगठन के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण बिषयों पर चर्चा विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में सचिव अलाउद्दीन साफी, चौठी यादव, लाल बाबू यादव,मोहन पासवान, शत्रुघ्न सआज्ञ,जलील कबाड़ी, विनय कांत ठाकुर, राम नारायण पूर्वे सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दशै, दीपावली तथा छठ के शुभकामना हेतु समय निर्धारण करने पर चर्चा हुयी।


