तामाङ तथा नेवारी (नेपाल भाषा) को मान्यता मिली बागमती प्रदेश के सरकारी कामकाज की भाषा के रुप में

काठमांंडू २४ असोज – बागमती प्रदेश में नेवारी (नेपाल भाषा) तथा तामाङ भाषा को सरकारी कामकाजी भाषा के रुप में मान्यता दी गई है ।
मंगलवार हुई प्रदेशसभा की बैठक में नेपाली सहित नेवारी (नेपाल भाषा) तथा तामाङ भाषा को सरकारी कामकाज की भाषाा मान्यता पाने के लिए बिधेयक पारित किया गया ।
बागमति प्रदेश में तामाङ तथा नेवार समुदाय के लोगों की अधिक संख्या है । जिसके अनुसार बागमती प्रदेश सरकार ने इन दोनों भाषा को सरकारी कामकाज की भाषा बनाने के लिए ‘प्रदेश सरकारी कामकाज की भाषा सम्बन्ध में व्यवस्था करने के लिए बने विधेयक, २०८०’ प्रस्तुत की थी । जिसे कल ही पारित करते ही अब बागमती प्रदेश की सरकारी कामकाज के लिए नेपाली सहित नेपाल भाषा तथा तामाङ भाषा ने भी मान्यता प्राप्त कर ली है ।