इजरायल में मृत्यु हुए साह के परिवार को मधेस प्रदेश सरकार देगी पाँच लाख

काठमांंडू २४ असोज – मधेस प्रदेश सरकार ने इजरायल में विद्रोही समूह हमास के आक्रमण में मृत्यु हुए धनुषा के लक्ष्मीनिया गाँवपालिका–४ सपही के २२ वर्षीय आनन्द साह के परिवार को पाँच लाख रुपए राहत स्वरुप उपलब्ध कराने की बात कही है ।
मुख्यमन्त्री सरोजकुमार यादव ने मंगलवार की शाम को एक शोक वक्तव्य के द्वारा मृतक के परिवार में समवेदना व्यक्त करते हुए पीडि़त साह परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से राहत प्रदान करने की जानकारी दी है ।
मुख्यमन्त्री यादव ने आक्रमण में जान गुमाने वाले १० नेपाली युवाओं के प्रति श्रद्धाञ्जलि व्यक्त करते हुए युद्ध में शामिल नहीं हुए निहत्थे और निर्दोष व्यक्तियों के उपर जो आक्रमण किया गया उसे हमास की संवेदनहीन और अमानवीय कृत्य की संज्ञा दी है ।