संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव गुटरेस का नेपाल भ्रमण स्थगित
काठमांंडू २४ असोज – संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एन्टोनियो गुटरेस का नेपाल भ्रमण स्थगित हो गया है । गुटरेस आगामी असोज २६ गते को नेपाल आने वाले थे लेकिन उनका भ्रमण तत्काल के लिए स्थगित कर दिया गया है । ये जानकारी परराष्ट्र मन्त्रालय की प्रवक्ता सेवा लम्साल ने दी है । उन्होंने कहा उनले ‘एशिया में पिछले कुछ समय में विकसित घटनाक्रम को देखते हुए तत्काल के लिए भ्रमण नहीं होगी की जानकारी आई है ।
तीन दिवसीय नेपाल भ्रमण के क्रम में वो संघीय संसद्म को सम्बोधन करने वाले थे साथ ही लुम्बिनी और पोखरा जाने का कार्यक्रम भी तय किया जा चुका था ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७८वेँ महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका के न्यूयोर्क भ्रमण के समय में ही महासचिव गुटेरस को नेपाल भ्रमण के लिए निमंत्रण दिया था । पहले और दूसरे महासचिव क्रमशः ट्रेज ली और ड्याग ह्यामरसोल्ड के अलावे राष्ट्रसंघ के ६ पूर्वमहासचिव नेपाल का भ्रमण कर चुके हैं ।