राष्ट्रीय टीम से सन्दीप ने अपना नाम वापस लिया

काठमांडू, २६ असोज – क्रिकेटर सन्दीप लामिछाने त्रिकोणात्मक टी–२० श्रृंखला नहींं खेलेंगे । नेपाल क्रिकेट संघ (क्यान) ने नेपाल, यूएई तथा हङकङ सम्मिलित त्रिकोणात्मक सिरिज आयोजना की है , जो खेल १ कात्तिक से १० गते तक खेला जाएगा ।
सन्दीप ने कहा कि उसने यह प्रतियोगिता नहीं खेलने का निर्णय लिया है । । भारी मन के साथ टीम से अपना नाम वापस लिया है । उन्होंने सामाजिक सञ्जाल में लिखा है कि ‘मैं अपने जीवन के कठिन और चुनौतीपूर्ण समयसे गुजर रहा हूँ । ऐसे समय में अपनेआप को नया जीवन देना और अपने परिवाल वालों के साथ समय बिताना चाहता हूँ । मैंने अभी तक जो आशीर्वाद और शुभकामना पाई है उसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ ।’