संबंधित मंत्री देंगे मौखिक तथा लिखित प्रश्नों के जबाव

काठमांडू, २६ असोज – संघीय संसद् प्रतिनिधि सभा की बैठक आज दोपहर २ बजे होगी । यह जानकारी संसद् सचिवालय ने दी है ।
आज की बैठक में मौखिक तथा लिखित प्रश्नों के जबाव सम्बन्धित मन्त्री द्वारा दिए जाएंगे । ये आज की सम्भावित कार्यसूची है ।
बैठक में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ राष्ट्रीय दलित आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन तथा अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग के तेत्तिसवां वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे । ये भी आज की कार्यसूची में शामिल है ।
ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिचाई मन्त्री शक्तिबहादुर बस्नेत विद्युत् विधेयक, २०८० दफावार चर्चा के लिए सम्बन्धित समिति में भेजने के लिए प्रस्ताव करना भी सम्भावित कार्यसूची में है, जिसकी जानकारी संसद् सचिवालय ने दी है ।


